आपकी मुस्कान खास थी ( शायरी )
एक लड़की एक लड़के से बहुत प्यार करती है, और कुछ दिन इंतजार के बाद अपने प्यार का इजहार कुछ इस तरह से करती है:–
आपकी हर बात खास थी,
आपकी वो मुस्कान खास थी।
आप आए मेरी जीन्दगी में - 2
कसम से वो लम्हा खास थी।
लेकिन कहते हैं न की रिश्ते में उतार चढाव होते रहते है, लड़का उस प्यारी सी लड़की से रूठ जाता है, तो लड़की डरते हुए बड़े ही प्यार से अपने दिल का दर्द अपने प्रेमी से बयां करती है थोड़ा ध्यान देना:–
मत नाराज हो मुझसे,
एक बार मेरी सुन कर तो देखो।
कसम है आपको उस मोहकबत की -2
एक बार मेरे दिल की गहराइयों में झाककर तो देखो।
लेखिका– Khushboo Singh
सहयोग – R.S. Sikarwar
बढ़िया
जवाब देंहटाएं