प्रधानमंत्री मोदी, गोदी मीडीया और विपक्ष : असल सच

 EDGE


मोदी-मोदी करते हो तुम, बस मोदी का नाम जपते हो।

मानो या ना मानो पर, तुम भी उसी के गोदी में खेलते हो। 

गोदी मीडीया कह-कह‌ कर, तुमने उसे बदनाम किए । 

एक प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री का, तुमने बहुत अपमान किए।


थोड़ा ध्यान देना यहाँ:-


कितना भी प्रयत्न करो, ना झुकने वाला मोदी है।-2

जिसने कब्र तुम्हारी खोदी है, भारत का लाल मोदी है।


मोदी-मोदी करते हो तुम , मोदी का नाम जपते हों। 

ये जनता का प्यार है, मोदी जीतना तुम न पाओगे। 

उनका नाम ले-ले कर, और भी नीचे गिर जाओगे। 


उल्टी सीधी हरकत से, कुछ भी कर ना पाओगे। 

थोड़ी भीड़ जुटा सकते हो ,पर वो पहचान कहाँ से पाओगे।

मोदी-मोदी करते हो तुम, बस मोदी का नाम जपते हों।


थोड़ा ध्यान देना यहाँ:-


दूर रहो तुम उनसे, नहीं तो तुम मिट जाओगे, 

इज्जत से लो नाम उनका, नहीं तो अस्तीत्व भी अपना भुल जाओगे। 

मोदी-मोदी करते हो तुम, बस मोदी का नाम जपते हो।


                      लेखिका:- Khushboo Singh

                      सहयोग:- R. S. Sikarwar

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिस्तो की कड़वाहट ( दर्द भरी शायरी )

रूठा हुआ प्यार ( शायरी )

शायरी प्यार भरा